Advertisment

घर के अंदर कुछ नया कुछ अद्भुत- Beautiful Home


घर के अंदर कुछ नया कुछ अद्भुत- Beautiful Home

हेलो दोस्तों नमस्कार मैं अभिषेक कुमार आप लोगों के साथ एक बार फिर से एक नए अनुभव के साथ हाजिर हूं और ऐसी ही स्टोरी के साथ हम आप लोगों के साथ हमेशा बने रहेंगे|

'चलिए आज कुछ नया सीख लेते हैं'-
ज्यादातर देखने में आता है कि लोग घर को सजाने के लिए महँगे-महँगे शोपीस और कीमती सामान लेकर आते हैं इसमें काफी पैसे भी खर्च होते हैं इनको लाने में परेशानियां भी होती हैं और अगर कहीं गलती से वह टूट गई जाएं तो इसमें आपका फायदा कम नुकसान बहुत ही ज्यादा हो जाता है|

 वहीं दूसरी ओर पौधों से घर को सजाना किफायती तो होता है साथ ही थोड़ी सी देखरेख से आप कई तरह के हर अपने घर पर ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इतना ही नहीं यह पौधे आपकी घर की शांति बढ़ाते हैं साथ साथ तन व मन को बहुत ही ज्यादा सुकून भी पहुंचाते हैं ऐसे में अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि घर को पौधों की मदद से कैसे सजाएं तो यहां से आप कुछ आईडिया ले सकते हैं | 
घर के अंदर कुछ नया कुछ अद्भुत- Beautiful Home

वाल शेल बनाएं-

वैसे तो आप घर में कई तरह के पौधे लगाते ही होंगे लेकिन अगर आप उसे एक यूनिक तरह से सजाना चाहते हैं या नये अंदाज में सजाना चाहते हैं तो दीवार पर एक सेल्फ पिक्चर को इस तरह अरेंज करें कि वह आपकी वाल को खूबसूरती से कवर कर दे यह देखने में भी बहुत ही अच्छा लगेगा इस तरह आप अपने घर में एक फोकस पॉइंट भी बना सकते हैं कि अगर जैसे कोई आए तो उसका दिमाग एक बार जरूर उस वॉल पेंट पर पहुंचे| 
 इतना ही नहीं इसमें आप एक ही साथ कई तरह के पौधों को घर में जगह दे सकते हैं| 

कुछ हटकर अलग करें-

यदि आप अपने घर को एक नया एवं यूनिक पहचान देना चाहते हैं तो पौधों को एक अलग अंदाज में सजाने की पूरी कोशिश करें जैसे कि आप पुराने बोर्डहाउस पुराने जूतों का बोतल व अन्य चीजों में पौधे लगा सकते हैं वैसे अगर आप बाजार से प्लांट्स खरीद रहे हैं तो उसे एक यूनिक लुक देने के लिए उस पर अलग अलग कलर्स के पेंट कर सकते हैं
घर के अंदर कुछ नया कुछ अद्भुत- Beautiful Home

पौधों को लटकाए

अगर आपके घर का आकार थोड़ा छोटा हो तो आप अपने घर को सजाने का एकदम परफेक्ट तरीका है
 इसके लिए आप अपनी बालकनी के बाहर कुछ पौधों को लटका सकते हैं या फिर घर के अंदर भी प्लांट्स लगाकर एक छोटा सा किचन गार्डन तैयार कर सकते हैं वहीं अगर आपका घर टॉप फ्लोर पर है तो छत पर भी एक छोटा सा Tea गार्डन बनाया जा सकता है यकीन मानिए शाम के समय इस टेरेस गार्डन में बैठकर है चाय की चुस्कियां लेने का मजा ही कुछ और होगा|
Newest
Previous
Next Post »