Advertisment

आखिर क्यों माना जाता है चित्रकूट एक धार्मिक स्थल-

आखिर क्यों माना जाता है चित्रकूट एक धार्मिक स्थल- ?

हेलो दोस्तो नमस्कार मैं अभिषेक गुप्ता आप लोगों के साथ एक बार फिर से एक नई कहानी के साथ हाजिर हूं और इस कहानी में हम आपको एक बहुत ही भव्य और द्रव्य स्थान के बारे में चर्चा करेंगे तो चलिए आपका समय ना खराब करते हुए इस कहानी की शुरुआत करते हैं

जैसा कि हमने आप लोगों से बताया की एक तीर्थ स्थल के बारे में आप लोगों से बात करने वाले थे तो उस द्रव्य महान तीर्थ स्थल का नाम है चित्रकूट जी हां बिल्कुल सही है सुना आप लोगों ने चित्रकूट चित्रकूट एक ऐसा स्थान है जहां पर महान लोगों के चरण पड़े और चित्रकूट जैसे धाम को एक बड़ा तीर्थ स्थल मान लिया गया जैसा कि सभी को मालूम होगा की चित्रकूट में भगवान श्री राम ने अपने 14 वर्ष वनवास के लगभग के 12 वर्ष इस स्थान पर गुजारे हैं और अपने समय को यहीं पर व्यतीत किया है 


जैसा कि हम जानते हैं की चित्रकूट एक बहुत ही धार्मिक स्थल है यह भगवान श्री राम के से चर्चित है और यहां पर दीपावली के शुभ अवसर पर लाखों श्रद्धालु यहां पर मत्था टेकने आते हैं और इस स्थान पर न जाने कितने ऐसे स्थान हैं जहां पर लोग दर्शन करते हैंऔर यहां पर कुछ ऐसी अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है जो कि एक बहुत ही अपने में असामान्य लगता है यहां पर कई जगह घूमने के लिए भी बहुत अच्छी जगह है जैसे कि हनुमान धारा, गुप्त गोदावरी, कामतानाथ पर्वत, लक्ष्मण पहाड़, श्री सती अनुसुइया और न जाने कितने दिर्श्य यहां देखने को मिलते हैं जैसा कि बताया जाता है कि यहां पर भगवान श्री राम ने वनवास के सबसे ज्यादा समय यहीं पर बिताया हुआ है और उन्हीं के आशीर्वाद से यहां पर न जाने कितने लोग दर्शन के लिए आते हैं


यहां पर सबसे ज्यादा भीड़ दीपावली वह एकादशी पर देखने को मिलता है और बहुत बड़ा मेला भी लगता है लाखों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रहती है| 


जैसा कि हमने आपसे चर्चा किया कामतानाथ पर्वत के बारे में तो यहां पर ऐसा बताया जाता है कि कि भगवान श्री राम इसी पर्वत पर अपनी कुटिया को बनाकर रह रहे थे और जाते वक्त उन्होंने कामतानाथ जी से पूछा की बताइए आपकी क्या इच्छा है तो जैसा कि बताया जाता है तो कामतानाथ पर्वत ने बताया हे प्रभु मैं आपकी शरण में सदैव रहना चाहता हूं इसलिए मुझ पर आप कुछ ऐसा कृपा करें कि हमें लोग वर्षों वर्षों तक जानते रहे तो भगवान श्री राम ने कहा कि जो भी व्यक्ति आपके इस पर्वत का पूर्ण रूप से परिक्रमा करेगा उसके ऊपर मेरा आशीर्वाद सदैव बना रहेगा
आखिर क्यों माना जाता है चित्रकूट एक धार्मिक स्थल-
हनुमान धारा 

चित्रकूट एक ऐसा तीर्थ स्थल है जैसा कि लोग बताते हैं हर धाम बार-बार लेकिन चित्रकूट धाम एक बार यहां पर हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन यहां पर दर्शन के लिए आते हैं और पूर्ण रूप से दर्शन करते हुए यहां का आनंद उठाते हैं यह एक बहुत ठंडे प्रकृति का स्थान है यहां पर चारों ओर जंगल ही जंगल दिखाई देता है और पहाड़ ही पहाड़ यहां पर हैं यहां पर लोग मंदाकिनी नदी जिसे लोग रामघाट के नाम से जानते हैं इस नदी में स्नान करके पूजा प्रसारण के लिए निकल जाते हैं


Previous
Next Post »